चम्पावत, जुलाई 23 -- बनबसा। बमनपुरी की निवर्तमान प्रधान भावना नेगी ने गांव के पश्चिम छोर पर बहने वाली हुड्डी नदी के कटाव से बचाव की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि हुड्डी नदी से लगातार कटाव हो रहा है। उन्होंने समय रहते बाढ़ सुरक्षा कार्य करने की मांग की है। उन्होंने हुड्डी नदी में 1500 मीटर तक बाढ़ सुरक्षा कार्य के तहत सुरक्षा दीवार बनाने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित करने की मांग की है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...