बिहारशरीफ, जून 18 -- बाढ़-सुखाड़ से निपटने के लिए बनी रणनीति शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले में बाढ़ व सुखाड़ तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में डीएम आरिफ अहसन ने बैठक की। समीक्षा बैठक में बताया गया कि घाटकुसुम्भा अंचल जलजमाव से ज्यादा प्रभावित रहता है। यहां की पांच पंचायतें एवं 24 राजस्व ग्राम हरोहर नदी के किनारे बसे हैं। गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से उसका पानी हरोहर नदी में आ जाता है। इसके कारण बड़ी आबादी को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके लिए 1400 सौ सीट पॉलीथीन शीट्स उपलब्ध कराई गई है। साथ ही आपातकालीन संचालन केंद्र का निर्माण कराया गया है। जिसका नंम्बर 06341-224715 एवं मोबाइल नंबर-9430885596 है, जिसपर 24 घंटे किसी भी परिस्थिति में सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। मानव राहत शिविर तथा सामुदायिक किचेन के लिये कुल 20 जगह चिन्हित किया ...