गंगापार, अगस्त 6 -- मांडा ब्लॉक के गंगा तट पर बसे आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों के लिए बामपुर में बनाए गए सरकारी राहत शिविर में सुविधा न होने से दिन में ताला बंद रहता है, जबकि सरकारी सूची में नौ शरणार्थी बताये जा रहे हैं। मांडा ब्लॉक के गंगातट पर बसे आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के लिए बामपुर गंगातट के समीप स्थित कंपोजिट विद्यालय बामपुर में शरणार्थी शिविर प्रशासन द्वारा बनाया गया है। इस शिविर में बुधवार दिन में ताला बंद रहा। विद्यालय के आस पास के लोगों ने बताया कि बामपुर गांव के लालजी वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, गिरधारी लाल, मिठाईलाल, कड़े शंकर ओर लालता प्रसाद दो रात से रुकते हैं, लेकिन दिन में कहाँ चले जाते हैं। इसका पता किसी को नहीं है। शिविर में कुल नौ शरणार्थी प्रशासन द्वारा बताये जा रहे हैं। अन्य बाढ़ पीड़ित गांवों में बादपुर, म...