प्रयागराज, अगस्त 30 -- बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों के लिए मनोरंजन के भी बंदोबस्त कराए जा रहे हैं। प्रशासन ने शनिवार को सेंट जोसेफ बालिका हायर सेकंडरी स्कूल में खेलकूद कराया गया। इसमें बालक-बालिकाओं की अलग-अलग टीम बनाई गई। रस्साकसी, खो-खो जैसे खेल प्रतियोगिता कराई गई। प्रतिभागियों ने इसका खूब आनंद लिया और मौजूद शरणार्थी भी इसे देखने के लिए जुटे। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ही बाढ़ से परेशान लोगों को थोड़ी राहत देना था। खेल के दौरान लोग अपनी परेशानी भूल गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...