चंदौली, जुलाई 21 -- पड़ाव। गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा ने रविवार की शाम क्षेत्र में स्थापित बाढ़ राहत चौकियों सहित तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलीलपुर पंचायत भवन और बहादुरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बाढ़ राहत केंद्र सहित बहादुरपुर, कुंडाखुर्द, कुंडाकला, मवई, सहजौर गांव के गंगा किनारे और मढिया नई बस्ती के निचले इलाके का का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी पीड़ित को कोई असुविधा न होने पाए। इसके लिए चौकियों पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर वार्निंग लेबल को छूने के करीब है। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। पीडीडीयू नगर तहसील के सभी विभागीय लोगों के साथ बाढ़ प्रभावित क्ष...