लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- निघासन तहसील के किसानों के खातों में भेजी गई बाढ़ राहत की रकम में बंदरबाट हो रहा है। किसानों के अनुसार लेखपाल व उसके मुंसी ने इसी शर्त पर सर्वे किया कि बाढ़ राहत की रकम आने पर आधी रक़म देनी होगी। खातों में रक़म आने के बाद लेखपाल व मुंसी किसानों से वसूली कर रहे हैं। गांव पडुखिया मजरा गौरिया के किसान मुकेश, चंद्रमोहन, छोटेलाल समेत कई लोगों ने लेखपाल व मुंशी पर बाढ़ राहत में मिली रक़म का आधा हिस्सा लेने का आरोप लगाया है। कई किसानों का आरोप है कि लेखपाल, मुंशी ने बाढ़ राहत दिलवाने के नाम पर पहले ही रिश्वत ले ली और बाढ़ राहत का पैसा भी नहीं आया। किसानों का आरोप है कि विधायक से शिकायत के बाद लेखपाल व मुंशी ने धमकी दी है कि शिकायत करने वाले सभी किसानों पर 15 डी की कार्रवाई कर परेशान किया जाएगा। किसानों ने समाधान दिवस में शिकायत ...