प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगापार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रविवार को दौरा किया। पार्टी के गंगापार जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बदरा, सोनौटी, छिबाइयां, तिवारीपुर, ककरा, सोतापुर, जमुनीपुर, धनैचा और कतवारूपुर सहित कई गांवों में बाढ़ परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। कांग्रेसियों ने बताया कि अधिकांश गांवों में घर पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। कई मवेशी लापता हैं और ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। छिबइयां गांव के सुरेश चंद्र का ऊंट बाढ़ की तेज धारा में बह गया, वहीं अशर्फीलाल की पांच गायें अब भी पानी में फंसी हुई हैं। पाल बस्ती के राम प्रसाद पाल, राम आधार पाल, लाल चंद्र पाल, बुद्धू पाल और डॉक्टर पाल की सैकड़ों भेड़-बकरियां गंग...