प्रयागराज, अगस्त 5 -- एसडीआरएफ की टीम ने मंगलवार को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने राजापुर, छोटा बघाड़ा, सलोरी व मौलवीगंज में बाढ़ में फंसे 573 लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसमें कई महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल रहे। बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को राशन किट, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराई गई। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक अर्पित गुप्ता ने बताया कि कमांडेंट डॉ. सतीश कुमार के निर्देशन में बचाव अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी टीमों की मॉनिटरिंग की जा रही है। चौबीस घंटे तत्परता से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...