पटना, जून 18 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सकसोहरा रोड रेलवे गुमती निवासी कारोबारी आशुतोष कुमार से दिनदहाड़े उसके घर पर पहुंच कर बदमाशों ने 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। इस घटना के बाद कारोबारी दहशत में है। आरोपियों ने रुपए का भुगतान नहीं करने पर जान मारने की भी धमकी दिया है ।इस संबंध में कारोबारी की पत्नी निशा देवी ने बताया कि उसके घर पर बदमाश पहुंचे और रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर उसने हंगामा किया। निशा देवी का आरोप है कि छोटे कारोबार होने के कारण इतनी बड़ी राशि देने में वह असमर्थ है। जब उसने लाचारी दिखाई तो अपराधियों ने दुकान बंद कर पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या करने की भी धमकी दी। इस संबंध में पुलिस ने कारोबारी की पत्नी के बयान पर रंगदारी और धमकाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है जिसमें शांति टोला निवासी हर्ष कुमार, अमर...