पीलीभीत, जून 16 -- चंदिया हजारा के पूर्व प्रधान कुमुद रंजन राय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि शारदा नदी बाढ़ बचाव को लेकर 18 करोड रुपए की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई थी। बाढ बचाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर करोड़ों की धनराशि को ठिकाने लगा दिया गया। जब इस संबंध में शिकायत की तो धनराशि हड़पने वाले लोग ही जांच के नाम पर खानापूर्ति में जुट गए। उन्होंने अन्य किसी से जांच कराने की मांग की है। पक्ष जानने के लिए किए गए प्रयास पर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता ने फोन रिसीव नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...