महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र में बाढ से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर पांच नाव आ चुकी है। जैसे जहां जरूरत पड़ेगी वहां पहुंच जाएगी। भारत-नेपाल सीमा से सटा नौतनवा क्षेत्र में रोहिन नदी, महाव व बघेला नाला बरसात के दिनों में तबाही मचाती है। दर्जनों गांव बाढ़ से घिर जाते हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व की तैयारियों के तहत नौतनवा ब्लाक पर पांच नाव मुहैया करा दिया है। जरूरत पड़ने पर बाढ़ पीड़ितों के लिए यह नावें सहारा बनेंगी। नौतनवा क्षेत्र में रोहिन नदी, महाव व बघेला नाला की बाढ़ से हर साल खैरहवा दूबे, झिंगटी, छितवनिया ,देवघट्टी, चकरार, बेलहिया, सगरहवा, सेमरहना, मनिकापुर, कोहरगड्डी, दोगहरा, विशुनपुरा, जहरी, महरी, घोडहवा, लुठहवा, रेहरा, बेलभार, मनिकौरा, परसा,...