गंगापार, अगस्त 7 -- भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने उद्धव की बगिया तथा सराय जयराम बाढ़ केन्द्र चौकी का दौरा किया। बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हाल जाना। बच्चों से पूछा खाने पीने को मिल रहा है कि नहीं। बाढ़ पीड़ितों ने कहा हां खाने पीने व्यवस्था बेहतर है। जिलाध्यक्ष ने नायब तहसीलदार धीरज पटेल को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। सबको समय पर नाश्ता व भोजन दिया जाय। दवा व पशुओं के चारे की किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए। नायब तहसीलदार धीरज पटेल ने बताया कि करीब 2500 मवेशी राहत शिविर में हैं। जिसके लिए चारे की व्यवस्था कर दी गई है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। श्याम सुंदर दुबे, संगीता पटेल, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा गंगापार उमेश तिवारी, आत्मा धर दुबे, शिव...