नोएडा, सितम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। जीबीयू के सामाजिक कार्य विभाग एवं मनोविज्ञान और मानसिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्योर वेदिक साइंस एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से दिल्ली के मयूर विहार में बाढ़ राहत शिविरों में राहत सामग्री वितरण और परामर्श सेवाओं का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य किट, दवाइयां, सेनेटरी नैपकिन सहित आवश्यक राहत सामग्री वितरित की गई। साथ ही राहत शिविरों में मौजूद प्रभावित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक-भावनात्मक सहायता प्रदान करने के लिए परामर्श सेवाएं दी, जिससे वे आपदा के बाद के तनाव एवं आघात से उबर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...