लखीमपुरखीरी, अगस्त 19 -- प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक ने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की और कहा कि उनकी सरकार आप लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। विधायक अमन गिरि ने मौके पर उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और उच्च अधिकारियों से वार्ता कर तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। इस दौरान विधायक ने अधिवक्ताओं के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। कार्यक्रम में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीम चंद्र, केके शुक्ला गुरुजी, राकेश वर्मा, संतकुमार भारती, रामकुमार गौतम, गोला देहात प्रधान राजेश गिरी, पूर्व प्रधान शेरू वर्मा, आशीष मिश्रा, महेंद्र शर्मा, अचल श्रीवास्तव, अमित मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद ...