लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब में राज्य आपदा प्रबंधन प्रााधिकरण की ओर से सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। लखनऊ में सरकारी, अर्धसरकारी विभाग व संस्थाओ के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें और अधिक दक्ष व सक्षम बनाने बनाया जा रहा है। प्रशिक्षण में बाढ़ आपदा से अति संवेदनशील राजस्व ग्रामों की आईसीआरपी व समूह सखी महिलाओं के क्षमता संवर्द्धन के लिए गोंडा से 44 और शाहजहांपुर से 56 सखियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण प्राप्त करके यह महिलाएं बाढ़ से पहले और बाढ़ के दौरान प्रबंधन के बारे में जागरूक करेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के महानिदेशक आईएएस एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में हुई। ...