पूर्णिया, जून 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। मानसून से पहले संभावित बाढ़ /आपदा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पहले से ही सभी स्तरों पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन शाखा-सह-जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संचिकाओं पर ध्यान दें तथा उसकी रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से करना सुनिश्चित करेंगे। आपातकालीन संचालन केंद्र के निरीक्षण के दौरान सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 24 x7 घंटे आपातकालीन संचालन केंद्र का निर्बाध रूप से क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे। आपात कालीन संचालन केंद्र में अधिष्ठापित टेलीविजन के माध्यम से प्र...