पूर्णिया, जुलाई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बाढ़ की आशंका को लेकर पूर्णिया जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर बाढ़ पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए समुचित योजना के साथ कार्य किया जा रहा है, ताकि आपदा की स्थिति में जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। पूर्णिया जिला प्रशासन की सक्रियता और व्यापक तैयारी यह स्पष्ट करती है कि इस वर्ष बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है। नागरिकों से सहयोग और सतर्कता की अपेक्षा की जा रही है ताकि हर स्थिति में जनहित को सुरक्षित रखा जा सके। जिला प्रशासन ने अब तक 307 बाढ़ शरण स्थलों का भौतिक सत्यापन किया है। साथ ही 10 प्रमुख बाढ़ आश्रय स्थलों को भी चिन्हित किया है, जहां आपात स्थिति में लोगों को ...