मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे डेंजर लाइन की ओर बढ़ते जा रहा है। जिले में गंगा नदी का डेंजर लेवल 39.33 मीटर है, जबकि शाम छह बजे तक गंगा नदी का जलस्तर 39.21 मीटर पहुंच गया है। अब डेंजर लाइन से महज 12 सेंटीमीटर दूर रह गई है। जिला मुख्यालय सहित छह प्रखंडों के नए-नए इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है। इससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। कुछ लोगों ने आपदा प्रबंधन विभाग से बचाव कार्य शुरू करने ककी मांग की। बाढ़ में सब्जियों की खेती नष्ट हो गई है। इस वजह से सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है। कुतलूपुर पंचायत की सभी गांव मोहल्ले के साथ ही जाफरनगर में भी लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। -- कुतलूपुर के सड़कों पर बह रहा कमर भर पानी, चल रहा नाव: कुतलूपुर की सड़कों पर तो कमर भर पानी बह रहा है...