लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- गोला तहसील क्षेत्र के बिजुआ ब्लाक के पूजागाव आषाढ़ी में स्थापित बाढ़ राहत शिविर में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर राहत सामग्री वितरित की गई। नायब तहसीलदार भानू प्रताप ने जंगल नम्बर 09 के 35 और मुड़िया के 120 बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री पैकेट वितरित किए। नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रदेश में पहली बार बाढ़ पीड़ितों को 26 प्रकार की राहत सामग्री वाली किट दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वितरण में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया है। भानू प्रताप ने प्रधानों और बाढ़ राहत चौकियों पर तैनात राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्य बाढ़ प्रभावित गांवों के पीड़ित परिवारों की जानकारी एकत्र करें। इससे सभी लोगों को जल्द से जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस दौरान लेखपाल राजीव वर्मा, अम...