रामपुर, अक्टूबर 10 -- पूर्व जिपं अध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम के नेतृत्व में गुरुवार को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को मदद के रूप में तीन लाख रुपए की धनराशि भेजी गई। नैनीताल हाईवे स्थित गांव पंजाबनगर में उनके आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित कर सलाम ने कहा कि पंजाब में आई भीषण बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर दिया है। फसलें बर्बाद हो चुकी है तथा लोगों को जीवन यापन करने हेतु तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। सलाम और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यह धनराशि समाजसेवी जसवीर सिंह व उनकी टीम को सौंपी गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान अब्दुल कलाम, जसवीर सिंह, सुखदेव सिंह, चन्नी सिंह, मंजीत सिंह अटवाल, अय्यूब अली, मौ. यूनुस, नाजिम अली, जाकिर अली, अशफाक, अब्दुल कलाम, सिराज अहमद सहित आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...