फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- नूंह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सह-सचिव नेहा गुप्ता ने बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव कानूनी और प्रशासनिक सहायता का भरोसा दिलाया। नेहा गुप्ता ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण ऐसे समय में प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है और उन्हें निःशुल्क कानूनी मदद दी जाएगी। उन्होंने गांव बिरसिखा में दीवार गिरने से युवक शिफान की मौत पर शोक जताया और आश्वासन दिया कि परिवार को न्याय व राहत दिलाई जाएगी। गांव रिठाट में दो मासूम बच्चों की मौत और पिता के गंभीर घायल होने की घटना पर उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को देखते हुए अधिकतम मुआवजा और अतिरिक्त राहत दिलाने की कार्रवाई की जाएगी। कोई भी परिवार अपने अधिकार से वंचित नहीं रहेगा।

हि...