आगरा, सितम्बर 5 -- जमात-ए-अब्बासी हिंद के प्रबंधक मुनब्बर हुसैन अब्बासी, मो.जाकिर कुरैशी ने बोदला स्थित दरगाह नवी साहब कदम शरीफ पर जाकर फातिहा पढ़ी। पंजाब में बाढ़ के पीड़ितों के लिए सलामती की दुआएं मांगीं। शेख जमीयतुल अब्बास के पूर्व शहराध्यक्ष मो.इररीश अब्बास के नेतृत्व में नगला देवजीत के आसपास जुलूस निकाला। घरों और धार्मिक स्थल को मोमबत्ती व रोशनी सामग्री से सजाया गया। हजरत पैगंबर मो.साहब के जन्मदिवस पर मुबारकबाद दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...