मुरादाबाद, अगस्त 8 -- सुरजन नगर की मदीना मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले शहर इमाम मुफ्ती मोहिउद्दीन कासमी ने नमाजियों को समझाया। कहा कि इस समय पूरे क्षेत्र में कुदरती आपदा आई हुई है तथा सभी जगह के रहने वाले लोगों का बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है। हम सभी लोगों का फर्ज बनता है कि जहां-जहां बारिश एवं बाढ़ से लोग परेशान हो रहे हैं उनकी मदद की जाए। अलग-अलग क्षेत्र में लोगों के सामने खाने-पीने की दिक्कतें भी आ रही हैं। इस तरह के परेशान लोगों की मदद की जाए। लोगों की मदद हम खाने पीने सामग्री, पहनने, ओढ़ने, बिछाने के कपड़े तथा बेघर हुए लोगों को अपने घरों में पनाह देकर कर सकते हैं। इसके साथ ही हम लोगों को प्राकृतिक आपदा से बेघर और परेशान लोगों के लिए दुआएं मांगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...