बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। जिला आपदा प्रबंधक अभिकरण ने बाढ़ से बचाव के संबंध में बचाव संबंधी अपील किया है। आपदा नोडल प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि बाढ़ के समय किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होने पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सूचना करें। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1077 भी जारी किया गया है। अपने घर के जरूरी दस्तावेज दवा, टार्च, बैट्री, सूखा भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था संबंधी एक बैग तैयार रखें। बिजली उपकरणों को सूखे स्थान पर रखें। पानी में गिरे बिजली के तारों से दूरी बनाएं। यदि प्रशासन किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की सूचना देता है तो उसका तुरंत अनुपालन करें। बुजुर्ग और बच्चों को अकेले बाहर नहीं निकलने दें। रेडियो, टीवी और मोबाइल के माध्यम से बाढ़ और मौसम के स्थिति की जानकारी लगातार रखें। गांव व समुदाय में एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहें। अभिभावक...