प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। बाढ़ के लिए जिला प्रशासन नाव और मोटर बोट खरीदेगा। साथ ही शरणालयों में भोजन व अन्य सामग्री पहुंचाने के लिए भी उपकरणों की खरीदारी करेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से निविदा आमंत्रित की गई है। उप जिलाधिकारी सदर के अनुसार निविदा http://etender.up.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। इच्छुक 17 जुलाई शाम चार बजे तक निविदा भर सकते हैं। दावा किया जा रहा है इसी साल बाढ़ में अलग-अलग प्रकार की नाव और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर 17 जुलाई तक निविदा आमंत्रित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...