पटना, जुलाई 15 -- बाढ़ प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर)भवन में चोरों ने रविवार की रात को चोरी की। चोरों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के कमरे में रखे हुए अलमारी का ताला तोड़ लैपटॉप, शिक्षकों के रिकॉर्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण फाइलों की चोरी कर ली। अकाउंटेंट के कमरे का दरवाजा तोड़कर कंप्यूटर डेस्कटॉप ,इनवर्टर और बैटरी भी चुराने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाशों ने सभी उपस्करों को तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार सोनू ने चोरी की घटना की पुष्टि की है। इस संबंध में बाढ़ थाने में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। चोरों को जानकारी थी कि बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बडे पैमाने पर टैब वितरण के लिए रखा गया है। इसी टैब को ढूंढने के लिए ...