गाजीपुर, अगस्त 27 -- गाजीपुर (भांवरकोल)। क्षेत्र में आई बाढ़ के बाद किसान इन दिनों खासे परेशान हैं। भागड़ इलाके में आई बाढ़ के बाद सुरक्षित जगह की तलाश में जंगली सूअरों ने गांवों के आसपास डेरा जमा लिया है। दिन में झाड़ झंखाड़ में छिपे रहते हैं। रात में लोगों पर हमला भी कर देते हैं। यही नहीं जंगली सुअर फसलों को तहस-नहस कर देते हैं। इससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धान एवं मिर्च आदि की खेती बर्बाद हो रही है। क्षेत्र के किसान ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि जंगली सूअर दिन या रात के वक्त सुनसान का फायदा उठाते ही खेतों में घुसते हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर गांव में भी घुस जाते हैं। जंगली सूअर लोगों और फसलों दोनों के लिए बड़ा खतरा हैं। ये सूअर फसलों को खोदकर, जड़ों को कुतरकर और विभिन्न बीमारियाँ फैलाकर नुकसान पहुंचाते ...