कटिहार, अगस्त 19 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के खट्टी भवानीपुर ग्राम पंचायत के बालू गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से 45 वर्षीय निवासी नीरू मंडल की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि रविवार की शाम 4 बजे उनके पति नीरू मंडल दुर्गापुर पंचायत के मार्केट हॉट करने के लिए गए थे। वापसी के दौरान बालू गांव के पीछे पुलिया के पास उनके पांव फिसल गए, और वह गहरे पानी में गिर गए। घंटों तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और रात के समय उनका शव बरामद हुआ। शव को लेकर परिजन सुबह अमदाबाद थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया। बताय...