भागलपुर, सितम्बर 2 -- गोराडीह प्रखंड के लोदीपुर थाना क्षेत्र में जमसी गांव के पास लचका रोड किनारे बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। मृतक किशोर की पहचान जमसी हरिजन टोला के दिनेश दास के पुत्र अंकुश कुमार (12) के रूप में की गई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पाकर लोदीपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर बढ़ने से सड़क किनारे बाढ़ का पानी जमा हो गया है। गांव में कर्मा धर्मा पर्व रहने के कारण दर्जनों बच्चे उसमें नहाने गए थे। इसी दौरान एक किशोर गहरे पानी में चला गया। वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद लोग बचाने दौड़े। काफी देर तक खोजबीन कर उसे पानी से बाहर निकाला गया। तबतक उ...