गाजीपुर, जुलाई 24 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगदीलपुर गांव में बुधवार को एक मन्दिर के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करते समय किशोरी की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक 12 वर्षीय खुशबू अपने तीन भाई बहनों में माझिल थी। वह अपने सहेलियों के साथ गांव में स्थित एक मन्दिर के पास बाढ़ के पानी में स्नान करने के लिए घर से निकली। बताया कि खुशबू सहेलियों के साथ बाढ़ के पानी में स्नान करते समय उसका पैर अचानक फिसल गया। जिसके चलते वह गहरे पानी में चली गई। यह देख सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर ग्रामीण दौड़े और बाढ़ के पानी में डूब रही खुशबू को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। परिजन एम्बुलेंस ना मिलने पर घटनास्थल से बाइक से ही किशोरी को अस्पताल ले गये, जह...