भागलपुर, सितम्बर 21 -- पीरपैंती प्रखंड के सिमाना दियारा मुख्य मार्ग पर रसीदपुर के समीप शनिवार को बाढ़ के पानी में बहकर 18 वर्षीय दिव्यांग युवक जीतू कुमार की मौत हो गई। जीतू, मानिकपुर निवासी पूरण लहेरी का पुत्र था और साइकिल पर कपड़ों की फेरी लगाकर आजीविका चलाता था। जानकारी के अनुसार, जीतू साइकिल पर सामान लेकर रसीदपुर जा रहा था। सड़क पर बाढ़ के पानी का तेज बहाव होने के कारण वह असंतुलित होकर गिर गया, और उसकी साइकिल सामान सहित बहने लगी। साइकिल बचाने के प्रयास में वह तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन जुटे। नाव और गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया। पीरपैंती थाना के अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की आकस्...