मिर्जापुर, अगस्त 28 -- चील्ह। कोन के दर्जनों गावों में गंगा के बाढ़ का पानी तीसरी बार तेजी से बढ़ने के कारण घरों के अंदर पानी घुस गया है। अपने मवेशियों के साथ एक बार फिर ग्रामीणों के पलायन करने को विवश हो गए हैं। क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव हरसिंहपुर, मल्लेपुर, मवैया, श्रीपट्टी, लखनपुर, जगदीशपुर, मझिगवां, पुराने बाड़ा, चील्ह, भटेवरा, दलापट्टी, मदनपट्टी, गहिया, कोल्हुआ, रामपुर, बल्लीपरवा, चेकसारी, मुजेहरा, करेरुआ, भोगंव आदि गांवों में बाढ़ के पानी से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है l दूसरी बार ही बाढ़ के पानी से किसानों की फसलें डूबने से बर्बाद हो चुकी हैं। बाढ़ से हजारों एकड़ फसलें डूब गई थीं, जिससे किसानों के सामने गंभीर समस्या आ गई है l बाढ़ का पानी किनारे के गांवों के घरों में घुसने से ग्रामीणों को घर छोड़कर दोबारा पलायन करना पड़ रहा ...