भागलपुर, अगस्त 6 -- गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण मंगलवार को सबौर प्रखंड के तीन पंचायतों शंकरपुर, ममलखा, और फरका के कुछ क्षेत्र बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस चुका है और अब यह ऊंचे इलाकों की ओर फैल रहा है। बैजलपुर, लैलख, परघड़ी, रजंदीपुर, बरारी, और चंदेरी पंचायत के कुछ गांवों में भी पानी घुसने या छूने की स्थिति है। फरका पंचायत के घोषपुर, फरका, और इंग्लिश गांव के लगभग 300 घरों में पानी प्रवेश कर चुका है। ममलखा पंचायत के ममलखा गांव और शंकरपुर के कुछ निचले इलाकों में भी पानी फैल गया है। निचले इलाकों के कुछ लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं, जबकि कुछ एनएच 80 सड़क पर शरण लेने की तैयारी कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में लगभग 20,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। फरका पंचायत के ...