मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मानसूनी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसके चलते कई गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। बाढ़ के चलते फसलों को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए बिना देरी फसल का बीमा करा लेने से किसानों को सहारा मिलेगा। सरकार की तरफ से सभी किसानों को फसल का बीमा कराने को प्रोत्साहित किया जा रहा है, लेकिन, अभी महज दस फीसदी किसानों ने ही फसल बीमा कराया है। केसीसी के माध्यम से लोन लेकर खेती करने वाले सवा लाख से अधिक किसान हैं, जबकि, सिर्फ 12 सौ किसानों ने ही फसल का बीमा कराया है। जनपद में फसल बीमा कराने के लिए अधिकृत इफको टोकियो कंपनी के मैनेजर रॉबिन कुमार विश्नोई ने बताया कि पिछले वर्ष मूंढापांडे क्षेत्र में बाढ़ आने से बड़ी संख्या में किसानों की फसल बर्बाद हुई थी, लेकिन, चार सौ से ज्यादा किसानों ...