प्रयागराज, अगस्त 6 -- गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार घटने की वजह से अब मोहल्लों से बाढ़ का पानी हटने लगा है। गंगा और ससुर खदेरी नदी किनारे कम से कम आधा दर्जन मोहल्लों से बाढ़ का पानी हटने के बाद सफाई और कीटनाशक का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। नगर निगम ने बुधवार को करेली के गड्ढा कॉलोनी, राजापुर के नेवादा और झूंसी के हवेलिया समेत कई मोहल्लों में सफाई शुरू की। नगर निगम ने सफाई और दवाइयों के छिड़काव के लिए बाढ़ से प्रभावित मोहल्लों को चिह्नित किया है। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि इस बार मोहल्लों से बाढ़ का पानी पूरी तरह निकलने का इंतजार नहीं किया जाएगा। जैसे-जैसे पानी हट रहा है, सफाई कराई जा रही है। सफाई के बाद कीटनाशक का छिड़काव भी कराया जा रहा है। अपर नगर आयुक्त के मुताबिक डेंगू से बचाव के लिए खाली प्लॉटों में एकत्र पानी हटाने का ...