भागलपुर, अगस्त 18 -- प्रखंड क्षेत्र में गंगा के बाढ़ का पानी ऊंचे स्थानों से लगभग उतर चुका है। जहां पानी उतरा है, वहां घरों, सड़कों और नालों में बदबू और बीमारियां फैलने लगी हैं। शंकरपुर पंचायत में एक वृद्ध महिला की उल्टी-दस्त से मौत की चर्चा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सबौर प्रशासन और स्वास्थ्य टीम को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए ताकि बीमारियां न फैलें। कुछ इलाकों, जैसे फरका पंचायत के घोषपुर गांव में अभी भी 50 से अधिक घरों में पानी भरा हुआ है। कई जगह सामुदायिक किचन बंद कर दिए गए हैं। सबौर सीओ सौरभ कुमार ने बताया कि गंगा का बाढ़ पानी उतर गया है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...