मुंगेर, अगस्त 8 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी, हेमजापुर और शिवकुंड इलाके में गंगा की बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है। गुरुवार को धरहरा के अंचल अधिकारी वीरेंद्र कुमार और हेमजापुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई घर पूरी तरह बाढ़ के पानी में समा चुके हैं। शिवकुंड वार्ड संख्या 06 निवासी डमरू राय का घर पूरी तरह गंगा में विलीन हो चुका है। वहीं, गंगा किनारे बसे उपेंद्र साव का घर अब भी मात्र एक कदम की दूरी पर पानी से बचा हुआ है। स्थानीय लोग लगातार भय के साये में जी रहे हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अंचल अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और प्रभावितों को राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उधर, शिवकुंड उपस्वास्थ्य केंद्...