वाराणसी, जून 26 -- चौबेपुर। मारकंडेय महादेव घाट पर शुक्रवार को एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड टीम ने संयुक्त मॉक ड्रिल किया। बाढ़ राहत एवं अगलगी से बचाव का पूर्वाभ्यास किया। इस अवसर पर एसडीएम पिंडरा वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अमित कुमार, तहसीलदार विजय सिंह, नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, लेखपाल मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ में डूब रहे व्यक्ति को बचाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया। फायर ब्रिगेड ने गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग को काबू करने के टिप्स बाताए। इस दौरान चौबेपुर थानाध्यक्ष रविकांत मलिक तथा कैथी चौकी प्रभारी अनिल यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...