गाजीपुर, अगस्त 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि और तेज बहाव को देखते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 85 परिषदीय सहित माध्यमिक विद्यालय और अन्य बोर्ड के विद्यालय भी छह अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बीएसए हेमंत राव को तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित स्कूलों को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि गंगा किनारे स्थित संवेदनशील इलाकों के 85 परिषदीय विद्यालयों में दो दिन के लिए छुट्टी कर दिया गया है। साथ ही माध्यमिक और अन्य बोर्ड के विद्यालय भी बंद रहेंगे। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को यह जानकारी द...