बिजनौर, अगस्त 8 -- गंगा बैराज मार्ग पर जलस्तर बढ़ने और सड़क कटान की गंभीर स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस ने इस मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है। आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए वैकल्पिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। गुरुवार की सुबह मालन का पानी एनएच-34 बैराज रोड पर कई फीट तक बहने लगा था। जिस पर जगह-जगह सड़क के कट जाने के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह असुरक्षित हो गई थी। अब वहां से न तो भारी वाहन गुजर सकेंगे और न ही हल्के वाहन। ऐसे में सभी दिशाओं से आने-जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। लागू किया गया डायवर्जन प्लान -मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन जो वाहन मुजफ्फरनगर की ओर से बिजनौर, मुरादाबाद, काशीपुर, जसपुर, रामपुर, बरेली, अमरोहा की तरफ जा रहे हैं, वे अब मॉन्टी तिराहा (मीरापुर, मुजफ्फरनगर...