लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- सोमवार की रात लगभग 4 बजे एक गांव में बाड़े में घुसकर तेंदुआ बकरे के उठा ले गया। थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर के रहने वाले रामचेला गांव से 500 मीटर की दूरी पर रहते हैं। जिसमें मुर्गी पालन और बकरा पालन का काम करते हैं। राम चेला के अनुसार, तेंदुआ सुबह 4 बजे आया। बाड़े में जाली लगी होने के कारण तेंदुआ उस तक नहीं पहुंच पाया और वहीं पर बंधे बकरे को उठाकर चला गया। डर के मारे पीड़ित ने तेंदुए के चले जाने के काफी देर बाद गांव और परिवार वालों को सूचना दी। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पीड़ित ने वन विभाग को सूचना देकर क्षेत्र में तेंदुए के होने की जानकारी दी। जिससे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और तेंदुआ होने की पुष्टि की। बताते चलें कि गनेशपुर से लगा हुआ गांव करनपुर है जिसमें पिछले हफ्ते ...