सीतापुर, जुलाई 5 -- सिधौली। सिधौली क्षेत्र के गांव में विपक्षियों द्वारा बाड़े में पल रहे 18 सुअरों को डाला में भरकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। कमलापुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कमलापुर के ग्राम बसंतपुर निवासी सुनीता पत्नी सुमेंदर ने तहरीर में बताया कि पीड़ित सुअर पालन का कार्य करती है। पीड़ित के गांव के बाहर सुअर पालन हेतु बाड़ा बना हुआ है। न्यायालय के आदेश पर कमलापुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...