पूर्णिया, फरवरी 18 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले आयोजित पूर्व विधायक हाजी मुज़्ज़फ्फर हुसैन मरहूम की याद में और मदरसा तन्ज़िमिया बड़ा ईदगाह के सौ साल होने पर शानदार कोंफ्रेंस का आयोजन मदरसा तन्ज़िमिया बाड़ा ईदगाह में किया गया। जिसमें तकरीबन 9 से 10 हज़ार लोगों ने भाग लिया। पूर्व विधायक सबा जफर ने कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी ज़ियाऊल कमर ने की। पूर्व विधायक सबा जफर ने मरहूम हाजी मुज़्ज़फ्फर हुसैन की जीवनी पर प्रकाश डाला। कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना ने कहा हाजी मुज़्ज़फ्फर हुसैन मरहूम साहब बहुत ही नेकदिल और सामाजिक एवं हमदर्द इन्सान थे। वक्ताओं ने मदरसा तन्ज़िमिया बड़ा ईदगाह के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस क...