गंगापार, फरवरी 26 -- नवाबगंज/कौड़िहार। भगवान शिव के परम प्रिय व्रत महाशिवरात्रि पर बुधवार को शिवालयों में सुबह से शाम तक जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं। आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच शिवभक्तों ने देर रात तक रुद्राभिषेक किया। नवाबगंज इलाके के चहुंओर नवनिर्मित व प्राचीन शिव मंदिरों में शिवभक्त अपने अपने तरीके से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते रहे। संगम स्नान कर वापस लौट रहे हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालुओं ने रामेश्वर धाम महादेव मंदिर में रुककर शिव का पूजन किया। महिलाएं शिवभक्ति में सराबोर होकर कीर्तन भजन के साथ ही नृत्य भी करते हुए आरती उतारी। कौड़िहार, करीमुद्दीनपुर, दासापुर, जगदीशपुर चांधन, पीथीपुर, धरणीधर का पूरा, कसारी, हथिगहां में भव्य शिव बारात निकाली गई। मंसूराबाद मे...