अलीगढ़, नवम्बर 26 -- खैर कोतवाली क्षेत्र का मामला, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका खैर, संवाददाता। खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजिदपुर में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नहर पटरी के पास सरकारी भूमि पर एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव बाजिदपुर निवासी हरिओम नागर के 22 वर्षीय पुत्र मनीष नागर के रूप में हुई है। शव के पास उसकी बाइक भी खड़ी मिली। फोन कॉल के बाद से लापता था युवक। इस मामले में देर रात एसपी देहात अमृत जैन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। परिजनों के अनुसार मनीष ने सोमवार रात करीब 7 बजे अपने बड़े भाई पंकज को फोन करके बताया था कि उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है। लेकिन दूसरा कोई वाहन उपलब्ध न होने के कारण मनीष का भाई वहां नहीं पहुंच सका। इसी दौरान लगभग एक घंटे बाद मनीष का फिर कॉल आया। इस बार उसने कहा अब...