बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- बाजिदपुर में करंट से किशोर की मौत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाजिदपुर में करंट लगने से 18 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है। कुछ लोगों ने बताया कि एक बेल्डिंग दुकान में काम के दौरान किशोर को करंट लगी है। मृतक की पहचान झाझा के मो कमरुदीन के पुत्र मो दिलशाद के रूप में की गई है। मृतक का बाजिदपुर में बहन रहती है और वह बहन के यहां ही रहकर काम करता था। घायल किशोर को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...