बदायूं, नवम्बर 21 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। बाजार उड़द की फसल बेचकर लौट रहे एक युवक के साथ उसके गांव के ही होमगार्ड और उसके परिवार के लोगों ने जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का है। यहां की रहने वाली मिथिलेश कुमारी पत्नी रामकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा सुमित बुधवार को चंदौसी से उड़द की फसल बेचकर आ रहा था। जैसे ही वह गांव की तरह पर पहुंचा, वहां मौजूद गांव के ही रहने वाले होमगार्ड सुमित को गाली देने लगे। जब सुमित ने विरोध किया तो होमगार्ड और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में सभी आरोपी सुमित को ब...