प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- दयालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार से डीजल लेकर लौट रहे अनुसूचित जाति के युवक पर रास्ते में खड़े लोगों ने रॉड से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। आसपुर देवसरा के गोविंदपुर निवासी 20 वर्षीय अमरजीत सरोज रविवार सुबह साइकिल से पट्टी थाना क्षेत्र के रेंड़ीगारापुर बाजार से डीजल लेकर घर लौट रहा था। बाजार के तालाब के पास बाइक लेकर पहले से मौजूद तीन लोगों ने उसे रोक लिया और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अमरजीत की चीख सुनकर खेत में काम रहे किसान दौड़े तो हमलावर भाग निकले। जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी पट्टी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल के पिता राम आसरे ने पट्टी कोतवाली में तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...