लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- थाना निघासन क्षेत्र के गांव लुधौरी निवासी एक अधेड़ सोमवार की शाम दुबहा स्थित साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। लुधौरी के पास निघासन की ओर से आ रही एक बस की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना निघासन क्षेत्र के गांव लुधौरी निवासी 45 वर्षीय छेदा लाल सोमवार की शाम दुबहा स्थित साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि लुधौरी के पास निघासन की ओर से आ रही बस ने छेदा लाल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छेदा लाल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...