नोएडा, जून 24 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-53 में बाइक सवार बदमाशों ने बाजार से लौट रही महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। वारदात उस समय हुई जब महिला ई-रिक्शा से उतर रही थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर-24 पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-53 के बी ब्लॉक में रहने वाले अजीत सिंह ने बताया कि उनकी मां राजकुमारी रविवार दोपहर को खरीदारी करने के लिए बाजार गई थीं। वह दोपहर दो बजे के करीब वहां से ई-रिक्शा पर घर आने के लिए बैठीं। दोपहर दो बजकर दस मिनट के करीब जब वह सेक्टर-53 के बी ब्लॉक के सामने ई-रिक्शा से उतर रही थीं, तभी दो बदमाश पीछा करते हुए आए और मौका पाकर उनकी मां के गले से सोने की चेन झपट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हुए। हालांकि, तब तब बदमाश फरार हो चुके थे। स्थानीय लोगों का दावा है बदमाशों ने महिला को...